कासगंज में एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी

Health उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

एम्बुलेंस कर्मियों व आशा आरती ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज से सिद्ध पुरा की एम्बुलेंस में मां रामवती देवी ने दिया लड़के को जन्म
कासगंज । जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एंबुलेंस कर्मियों व आशा आरती द्वारा एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। जिससे एक लड़के की किलकारी गूंजी | कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया कि 108 एम्बुलेंस नम्बर यूपी32 ईजी 4777  पटियाली तहसील के गाँव लखनपुर निवासी रामवती देवी ने शाम 20.02 बजे पर एक लड़के को जन्म दिया । ईएमटी जगवीर सिंह एम्बुलेंस चालक संजीव कुमार व आशा आरती ने बताया कि जब रामवती देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर शाम 19.33 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई ।प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ईएमटी जगबीर सिंह व चालक संजीव कुमार व आशा आरती ने सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद पीएचसी सिढ़पुरा में लाकर भर्ती कराया । अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *