यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में सात लोगों की मौत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
मथुरा (आगरा)।  शनिवार की सुबह नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी। हादसे में कार सवार 9 लोगों में से एक बालक समेत सात की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक बालक और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि कार सवार लोग उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बहादुरपुर गांव के रहने वाले थे। यह लोग गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार की सुबह नोएडा लौट रहे थे।
कार में लल्लू गौतम, उनकी पत्नी छुटकी, पुत्र राजेश, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय, संजय की पत्नी निशा, संजय के पुत्र धीरज और हर्ष तथा श्रीगोपाल गौतम आदि सवार थे। उन्होंने बताया कि सुबह करीब पांच बजे इनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए हैं।हादसे में लल्लू गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज की मौत हो गई जबकि श्रीगोपाल और हर्ष घायल हुए हैं। मृतकों की उम्र के बारे में अभी जानकारी नही मिल पायी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *