एटा (आगरा)। कोतवाली देहात क्षेत्र में सड़क किनारे कासगंज के युवक का शव पड़ा मिला। वह ननिहाल से घर जाने की कहकर निकला था। स्वजन ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।शनिवार सुबह ग्राम कुसाढ़ी के लोगों ने उनके पास बाइपास रोड के किनारे 20 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा तो सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी लेने पर मृतक की जेब में मिले मोबाइल फोन में मौजूद नंबरों पर पुलिस ने स्वजन से संपर्क किया। इस दौरान पता चला कि शव कासगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम म्यासुर निवासी अवनीत कुमार का है। इधर सूचना मिलते ही मृतक के पिता रूम सिंह व अन्य स्वजन पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए।
मृतक के पिता ने बताया कि वह अमांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीनपुर कलां स्थित भट्टा पर ईंटों की पथाई का काम करता है। उसका पुत्र अवनीत 15 दिन पूर्व अपनी ननिहाल मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सिढ़पुरा गया हुआ था। शुक्रवार सुबह वह घर जाने की कहकर वहां से निकल आया। पिता ने हत्या कर शव सड़क किनारे फेंके जाने की आशंका जताई है। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के प्रभारी अभिलाख सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद स्वजन का कहना था कि होली पर अवनीत और उसका भाई विपिन कुमार ननिहाल में थे। तभी होली के दूसरे दिन हुए झगड़े में विपिन घायल हो गया था। झगड़े के बाद से ही विरोधी पक्ष के लोग अवनीत और विपिन से रंजिश मानते आ रहे हैं।