भूमि विवादों का तत्परता सेकरें समाधानः जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासंज(आगरा)।  जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सहावर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों का शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।  पुलिस के साथ राजस्व विभाग की टीमें क्षेत्र में जायें। अभियान चलाकर चकरोड एवं अन्य सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाकर खाली करायें। चकरोड बनवायें। भूमि विवादों को तत्परता से निबटायें।
भूमि विवादों की गंभीरता से जांच और पैमायश करा कर मौके पर ही निस्तारित करें। पट्टा भूमि से अवैध कब्जे हटवाये जाएं।
इस बीच डीएस की अध्यक्षता में सोमवार 09 मई को मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में होगी।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि 09 मई को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक समाज कल्याण, महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण तथा दिव्यांग जन विभाग तथा अपरान्ह 3ः30 बजे से 4ः30 बजे तक कृषि एवं पशुधन विभाग की समीक्षा बैठक होगी। सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ नियत समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *