वरिष्ठ अधिवक्ता अचल शर्मा का निधन

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।वरिष्ठ अधिवक्ता अचल शर्मा के निधन से अधिवक्ताओं ने शोक की लहर। बुधवार को दीवानी में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता। आगरा बार एसोसिएशन के सचिव सत्यप्रकाश कसाना ने विज्ञप्ति जारी कर दी सूचना। कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे वरिष्ठ अधिवक्ता अचल शर्मा। आज हालत बिगड़ने पर स्वजन हॉस्पिटल ले गए। वहां चिकित्सकों ने नहीं मृत घोषित कर दिया।  बताया जा रहा है कि आज सुबह उनकी तबियत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह बचपन से ही छात्र राजनीति में सक्रिय थे।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू, राम टंडन, भारत भूषण गप्पी, मनोज जैन बोहरा, अशोक शर्मा, नन्दलाल भारती, नवीन चंद शर्मा, विनोद जरारी, आई डी श्रीवास्तव, प्रदीप पुरी आदि ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द अग्रवाल व वरिष्ठ अधिवक्ता अचल शर्मा एडवोकेट के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि दोनों वरिष्ठ नेताओं के निधन से कांग्रेस की अपूरणीय क्षति हुई है, इसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है।कांग्रेस जनों ने कहा है कि दोनों ही वरिष्ठ नेताओं द्वारा कांग्रेस को दिए गए सक्रिय सहयोग और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, यह दोनों ही नेता अंतिम समय तक कांग्रेस के लिए संघर्ष रत रहे, वर्तमान युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।कांग्रेस जनों ने गोविन्द अग्रवाल के निवास पर उनके शव पर पार्टी ध्वज पहनाया व अचल शर्मा जी की शवयात्रा में शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *