एटा में बालिका के दुष्कर्मी को बीस साल का कारावास

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

एटा(आगरा)। रेप और पोक्सो एक्ट की विशेष अदालत ने सोमवार को 12 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म कराने का आरोप साबित होने पर दोषी को बीस साल के कारावास व पचास हजार रुपया जुर्माने की सजा सुनाई। जुमाने की पूरी राशि प्रतिकर स्वरूप पीड़िता को देने का आदेश दिया।अवागढ़ थाना पुलिस द्वारा भेजे गए आरोपपत्र में बताया गया कि 11 फरवरी 2015 को 12 वर्षीय बालिका बसुंधरा के बाजार से सब्जी और तेल लेकर अपने गांव लौट रही थी। तकरीबन 12.45 बजे उसे गांव राजगढ़ के चंदू जाटव व प्रमोद मिले। जो उसे बहला फुसला कर निजामपुर निवासी सुरेद्र सिंह के सरसों के खेत में ले गए। जहां आरोपितों ने बच्ची से साथ दुष्कर्म किया। बच्ची से मिली वारदात की जानकारी पर बच्ची के पिता ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अदालत में शासकीय अधिवक्ता शांतनु पाराशर व श्रीकृष्ण यादव ने गवाहों के बयानों व सबूतों के आधार पर आरोपों को साबित कराया। जिस पर विशेष न्यायाधीश कैलाश कुमार ने आरोपित प्रमोद को दोषी पाने पर बीस साल के कारावास व पचास हजार रुपया जुर्माने की सजा सुनाई।

शादी समारोह में हुड़दंग, आधा दर्जन वाहनाें में तोड़फोड़, फायरिंग
एटा(आगरा)। कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकोहाबाद रोड पर स्थित श्री श्याम वाटिका गेस्ट हाउस में देर रात जमकर हुडदंग हुआ। गेस्ट हाउस में पहुंचे बाहरी व्यक्तियों ने मारपीट कर आधा दर्जन वाहनों में तोडफोड़ कर दी। इतना ही नहीं दहशत फैलाने के लिए हमलावरों ने फायरिंग भी कर दी। अचानक लाठी डंडे और गोली चलती देख लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस पहुंचती देख कुछ लोग मौके से भाग गए, जबकि पांच लोग पुलिस ने हिरासत में ले लिए।
कोतवाली देहात क्षेत्र गांव निवासी एक व्यक्ति की बेटी की 5 जून को शादी थी। इसके लिए कोतवाली नगर क्षेत्र शिकोहाबाद रोड स्थित श्री श्याम वाटिका में कार्यक्रम आयोजित किया गया। देर रात करीब 11 बजे लोग डीजे पर नाच रहे थे। उसी समय अचानक जनरेटर बंद हो गया और अंधेरा छा गया। इसे लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने गेस्ट हाउस में तैनात कर्मचारी से जनरेटर बंद होने की शिकायत की। इसे लेकर कर्मचारी और लड़की पक्ष के लोगाें मारपीट हो गई। उसी समय गेस्ट हाउस कर्मचारी ने फोन करके भगीपुर से अपने मिलने वाले लोगों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे हुडदंगियों ने आनन-फानन में लड़की पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपितों ने गेस्ट हाउस के अंदर और बाहर खड़े दो कार सहित छह वाहनों में तोड़फोड़ कर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से हुई मारपीट चार लोग घायल भी हो गए। वाहनों में तोडफोड़ और मारपीट, फायरिंग की घटना की जानकारी पर कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को पहुंचता देख कुछ लोग मौके से भाग गए। जबकि पुलिस ने बंटू, योगेश, योगेन्द्र, इन्द्रेश, श्यामेन्द्र को हिरासत में ले लिया। उधर दोनों पक्षों के बीच फैसले के लिए रात से ही पंचायतों का दौरा शुरू हो गया जो सोमवार को दिन में भी जारी रहा। इस वजह से तहरीर भी पुलिस के पास नहीं पहुंच पाई। वहीं कोतवाली नगर प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया। पकड़े गए लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

 

मंकी पाक्स को लेकर अलर्ट, कोरोना वार्ड में रहेंगे मरीज
एटा(आगरा)। मंकी पाक्स को लेकर जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। अच्छी बात यह है कि अभी तक मंकी पाक्स का कोई केस जनपद में सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग निपटने की तैयारियां कर रहा है। अगर मंकी पाक्स के केस सामने आते हैं तो मरीजों को मेडिकल कालेज के खाली पड़े कोरोना वार्ड में भर्ती किया जाएगा। मंकी पाक्स को लेकर प्रदेशभर में सतर्कता बरती जा रही है। चिकित्सा महानिदेशालय ने भी स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस घातक बीमारी से निपटने को पूरे इंतजाम किए जाएं। यूपी के कुछ जिलों में केस सामने आने के बाद यह सतर्कता और ज्यादा बढ़ा दी गई। यह बीमारी मरीज के संपर्क में आने से फैलती है, इसलिए दूसरे जिलों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखने को कहा गया है। कोरोना के दौर में मेडिकल कालेज में सर्जिकल वार्ड के एक हिस्से को कोरोना वार्ड बना दिया गया था। इसके बाद एल-1, एल-2 कोविड अस्पतालों की व्यवस्था की गई, इस वजह से सारे मरीज इन्हीं अस्पतालों में भर्ती किए जाते थे। कोरोना वार्ड में बमुश्किल आधा दर्जन मरीज ही रहे होंगे। इसके बाद यह वार्ड अब तक खाली है, जिसका इस्तेमाल अब मंकी पाक्स के मरीजों के लिए किया जाएगा।

 

जहरीला पानी पीने से सिकंदराराऊ के चार लोग बीमार
एटा(आगरा)। जहरीला पानी पीने से हाथरस जिले के एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें रविवार देर रात एटा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार बताया गया है।हाथरस जनपद के थाना सिकन्दराराऊ के गांव उमरायपुर निवासी लोकेश कुमार व उनकी पत्नी नीतू, बेटा अनूप एवं आर्यन रविवार देर शाम को अपने घर पर मौजूद थे। एक बाल्टी में पानी भरा हुआ था, जिसमें छिपकली गिर गई। बाद में रखे हुए पानी को परिवार के सदस्यों ने पी लिया। इसके बाद एक-एक कर परिवार के चार सदस्य बीमार होते गए, उन्हें उल्टियां होने लगीं और बेहोश भी हो गए। गांव उमरायपुर एटा और हाथरस जनपद की सीमा पर स्थित है। गांव से एटा का मेडिकल कालेज नजदीक है इसलिए परिवार के लोग चारों बीमार लोगों को यहां ले आए। सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया, जहां उनका उपचार चलता रहा। लोगों की हालत में सुधार बताया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *