अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर छापा, एक गिरफ्तार

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)।  आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ढोलना थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान तैयार शराब, लहन और शराब बनाने के उपकरण सामग्री बरामद हुई है। मौके से एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है।बीते सप्ताह हुई अपराध समीक्षा बैठक में एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने जिला पुलिस को निर्देश दिए थे कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी एसके सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक तुषार गौरव, आबकारी निरीक्षक पटियाली परमहंस कुमार एवं ढोलना पुलिस की संयुक्त टीम ने मिली जानकारी के आधार पर थाना क्षेत्र के गांव करशुआ और करसरी में शराब बनाने के ठिकानों पर छापामारा। यहां शराब बना रहे लोग पुलिस को देखकर भाग छूटे। एक को करसरी से गिरफ़्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक तुषार ने बताया कि दो स्थानों पर की गई कार्रवाई में 23 लीटर कच्ची शराब, बड़ी मात्रा में लहन बरामद हुआ है। लहन को माैके पर नष्ट कराया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *