सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को सेल्फी प्वाइंट पर ली शपथ

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा

आगरा। अजीत नगर बाजार कमेटी व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर आज पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए नागरिकों को शपथ दिलाई गई तथा सभी को जागरूक किया गया। इस दौरान रक्त की उपलब्धता के लिए समर्पित सामाजिक संस्था जीवन किरण के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संपूर्ण बाजार में रैली निकालकर हर दुकानदार को पॉलिथीन प्रयोग ना करने के लिए निवेदन किया गया। जिसमें सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। यह अभियान पहले भी समय-समय पर नगर निगम व कमेटी के सहयोग से चलता रहा है। लोगों को पेपर बैग यूज कर शुद्ध वातावरण व वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूक किया जाता है।
नगर निगम के चीफ सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर राजीव बालियान द्वारा पेम्प्लेट बांटकर दुकानदारों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को प्लास्टिक एवं थर्माकाल क्रॉकरी पूर्ण रूप से बैन होने की जानकारी दी साथ ही पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की गई।जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह राठौर राजस्व निरीक्षक नगर निगम, सरवन कुमार सुपरवाइजर, बाजार कमेटी अध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री मनोज नोतनानी, अजय नोतनानी, संजय नोतनानी राणा रंजीत सिंह, सुंदरलाल चेतवानी, मनीष भारद्वाज, अरुण चौहान, दिनेश अरोड़ा, रिंकू अग्रवाल, इमरान अब्बास, उत्कर्ष यादव, अनुराग एवं जीवन किरण संस्था अध्यक्ष विष्णु कटारा, अजय कुमार गुप्ता, दिनेश खंडेलवाल, राजीव पाराशर, देव कटारा, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *