कासगंज(आगरा) । सोरों कोतवाली के गांव मल्लाह नगर में बुधवार की देर शाम वृद्ध की लाठी, सरियों से पीट कर हत्या कर दी। पत्नी और एक व्यक्ति को घायल किया है। मामले में चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। 60 वर्षीय किशोरी अपनी पत्नी सरोजा एवं गांव के ही रिंकू के साथ थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव जारी में तेरहवी संस्कार में भाग लेने गए थे। वहीं किसी बात को लेकर किशाेरी की कहा सुनी हो गई। जब शाम को दंपती संजू के साथ वापस लौटे तो गांव से कुछ दूरी पर ही आरोपितों ने उन्हें घेर लिया। लाठी और डंडों से पीटा। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजू को गंभीर हालत में रेफर किया है। सरोजा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा है। घटना के संबंध में सरोजा ने गांव के ही तेजपाल, रोदाश, ओमकार और जसवीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजदों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच और आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
घर बंद कर भागे हैं आरोपितः सीओ डीके पंत ने बताया कि वृद्ध की हत्या के बाद नामजद आरोपित घर बंद कर भाग गए हैं। उनके घर पर ताले पड़े हैं। बुधवार रात को पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दविशें दी हैं। कोई आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।