माध्यमिक जनपदीय क्रिकेट टीम का चयन

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। मुफीद-ए-आम इंटरकालेज के खेल मैदान पर 14 बालक वर्ग एवं अंडर-19 बालिका वर्ग की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया । जिसमें अंडर-14 बालक वर्ग में 10 विद्यालयों के  खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट नेट पर सभी उपस्थित खिलाडियों से बल्लेबाजी, गेंदबाजी, एवं क्षेत्ररक्षण का परीक्षण करा कर चयन प्रक्रिया संपादित कराई गई। प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ 16 सदस्यों की टीम का चयन किया गया जो आगामी मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। चयन प्रक्रिया अमित शर्मा, शिखा झीगरन एवं ज्ञानेन्द्र यादव, सौरभ गुप्ता द्वारा सम्पन्न करायी गई । इस अवसर पर पंकजशर्मा, रीनेश मित्तल, चतुर सिंह विजय कुमार, सजल गुप्ता , रविप्रकाश उपास्थित रहे। चयन प्रक्रिया का शुभारम्भ डा विशाल मलिक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *