कासगंज। त्योहारों जुमे की नमाज़ व दीपावली को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा जनपद के कोतवाली कासगंज क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगे पुलिसबल को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। आमजनमानस से त्योहारों को सौहार्द, प्रेम व आपसी भाईचारे के साथ मनाने व कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई, सोशल मीडिया पर पुलिस सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस आज डीएम पटियाली में।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में माह के प्रथम शनिवार 01 अक्टूबर को तहसील पटियाली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
तहसील कासगंज में मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील सहावर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रह कर जनता की समस्या व शिकायतों के त्वरित निस्तारण में सहयोग करेंगे।
12 नवम्बर को किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
कासगंजः माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को किया जाना प्रस्तावित है। अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से संबंधित मामले पारिवारिक/वैवाहिक मामले सर्विस में वेतन एवं भत्ते से संबंधित मामले मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं धारा 138 एन.आई.एक्ट. के मामले उतराधिकार के लंबित मामले दीवानी एवं लघु आपराधिक मामले भू राजस्व स्टॉम्प व चकबंदी वाद राशन कार्ड वोटर कार्ड व श्रमवाद मनरेगा जनहित गारंटी अधिनियम विद्युत एवं टेलीफोन जल से संबधित मामलों का निस्तारण किया जाना हैै।
चीफ, डिप्टी तथा असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पदों हेतु साक्षात्कार 03 अक्टूबर को जनपद न्यायालय में
कासगंजः उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन में लीगल ऐड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम की स्थापना हेतु क्रमशः चीफ, डिप्टी तथा असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल का चयन किया जाना हैं।
उक्त पदों पर चयन हेतु उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देंशानुसार गठित चयन समिति द्वारा आगामी 03 अक्टूबर को आवेदकों का साक्षात्कार आवेदनकार्ताओं की श्रेणी चीफ, डिप्टी तथा असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के पदों हेतु साक्षात्कार जनपद न्यायालय के सभागार/मीटिंग हॉल में सायं 04ः30 में लिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि साक्षात्कार के समय अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति/ओर्जीनल डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित हों।
गांधी जयन्ती पर चलेगा ‘‘विशेष सड़क सुरक्षा अभियान‘‘
कासगंजः सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाने तथा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं,दुर्घटना में घायल व्यक्तियों एवं मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने हेतु प्रदेश में 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर ‘‘विशेष सड़क सुरक्षा अभियान‘‘ चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अभियान के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक के छात्रों की सड़क सुरक्षा को लेकर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त विजेता विद्यार्थिंयों को 02 अक्टूबर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
सम्मानपूर्वक मनाया जायेगा गांधी जयंती समारोह।
कासगंज: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह सम्मानपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये ।सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं भवनों पर महात्मा गांधी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर जिलाधिकारी के तेवर सख्त, 01 से 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग अभियान
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी समीक्षा बैठक में विगत जिला स्वास्थ्य समिति में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुये पाया कि विगत बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाली 21 आशाओं के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे लेकिन आज की तिथि तक आशाओ को पत्र प्राप्त नहीं कराये गये हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।आयुष्मान भारत के अंतर्गत कार्य करने वाले तीनों कर्मियो में से दो कर्मियो का वेतन रोकने तथा एक के निलम्बन का प्रस्ताव समिति में पास कराने के भी निर्देश जिला मुख्जिय चिकित्साधिकारी को दिए थे।