फिर मिलेंगे आगरा……. मेहमानवाजी से गदगद, मेहमानों की भावभीनी विदाई…

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गुजरात गोवा दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 13 फरवरी। फिर मिलेंगे आगरा……. मेहमानवाजी से गदगद, जी-20 के मेहमानों की भावभीनी विदाई दी गयी।  मेहमानों के साथ होटल स्टाफ भी इस अवसर पर   भावुक हो गया। ये नजारा था जी 20 के मेहमानों की होटल ताज कनवेंशन से निकलते समय का। आगरा की मेहमानवाजी से वे गदगद हो गये। होटल से लेकर हवाई अड्डे तक जिला प्रशासन के साथ ही जन सामान्य ने उन्हें विदाई दी। जगह-जगह पुष्प वर्षाकर अपने मेहमानों को विदाई दी गयी।  मेहमानों की भव्य विदाई के अवसर पर  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जगह-जगह रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।  स्कूली बच्चों एव आमजन द्वारा झंडे दिखाकर तथा पुष्प वर्षा कर अपने मेहमानों की विदाई का अदभुत दृश्य रहा।विदाई के पल भावुक करने वाले थे।जी 20 मेहमानों की विदाई में आमजन भी हुए शामिल। अपने अपने घरों के आगे खड़े होकर पुष्प वर्षा कर, हाथ हिलाकर विदाई को अविस्मरणीय बनाते हुए। रास्ते में एन सी सी कैंडेट भी खड़े होकर मेहमानों को विदाई दे रहे थे।

सोमवार को जी-20 के मेहमानों को हवाई अड्डे पर विदाई देते जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल व अन्य ।

अथिति देवो भवः” भारत को जी 20 ग्रुप की अध्यक्षता मिलना हम सब भारतीयों के लिए गौरव और गर्व का विषय है। ये भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ती साख, और हमारी शक्ति, क्षमता,और हमारे मूल्यों की वैश्विक मान्यता को भी दर्शाता है।जी 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगमन हेतु की गई तैयारियों से लेकर, उनके स्वागत तथा भव्य, सकुशल,सम्मानीय विदाई तक सभी मीडिया बंधुओं का जो सहयोग, समर्पण, सहकार मिला वह अद्वितीय,अविस्मरणीय है। इसके साथ ही आमजन का भी भरपू सहयोग मिला।

खेरिया हवाई अड्डे पर जी-20 के मेहमानों को विदाई देते स्कूली बच्चे।

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के गौरवपूर्ण नेतृत्व में संपूर्ण जिला प्रशासन व जिला सूचना कार्यालय आपका आभार, अभिनंदन करता है। अंततः हम सब एक इकाई के रूप में कार्य करते हैं, एक दूसरे के पूरक हैं, आगे भी हम सब ऐसे ही साहचर्य की पवित्र भावना के साथ कार्य करते रहेंगे,
इसी आशा और उम्मीद के साथ एक बार पुनः आप सभी मीडिया बंधुओं का आभार, अभिनंदन,धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *