आगरा।खेल निदेशालय, उ०प्र० के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग में जिम्नास्टिक्स एवं टेबिल टेनिस प्रतियागितायें 29 से 30 नवम्बर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि अरुण डंग, ग्रान्ड होटल (प्रमुख समाजसेवी) के द्वारा खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि को सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा ने पुष्प भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। सुश्री शशी प्रभा, कबड्डी प्रशिक्षिका द्वारा बैच लगाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर डा. हरि सिंह, अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ आगरा, राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी आगरा, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, राममिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़, अरविन्द यादव क्रीडाधिकारी गाजीपुर, सुश्री कल्पना चौधरी एथलेटिक्स प्रशिक्षिका, धर्मेन्द्र सिंह बाक्सिंग, योगेश वर्मा, फुटबाल प्रशिक्षक अमिताभ गौतम, सचिव मास्टर हाकी आगरा, आदि उपस्थित रहे। क्रीडाधिकारी सुनील जोशी द्वारा उपस्थित सभी गणमान्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राममिलन, क्रीडाधिकारी अलीगढ़ के द्वारा किया गया।
जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका टेबिल टेनिस खेल के परिणामः एकल वर्ग में हार्दिक पालीवाल ने स्वर्ण, शिवम चौरसिया ने रजत, गौरव रावत ने कांस्य युगल में हार्दिक पालीवाल, शिवम चौरसिया ने स्वर्ण, गौरव रावत व गर्ग ऋषि ने रजत, लक्ष्य सिंह – रितेश कुमार ने कांस्य पदक जीता। बालिका एकल में सुहानी अग्रवाल ने स्वर्ण, कुछू पहल ने रजत और पहल ने कांस्य पदक जीता। मिश्रित युगल में सुहानी, उमेर ने स्वर्ण, अंसुल-कुछू ने रजत और शिवम चौरसिया तथा पहल ने कांस्य पदक जीता। निर्णायक वंश सिंह, भव्य सिंह, अमित मिश्रा, रिषभ विश्वकर्मा, वैभव पटेल. रितिक कुमार।
जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका जिम्नास्टिक्स खेल के परिणामः विकास यादव, संदीप यादव, आदित्य सविता , रमजान, सुन्दरम शर्मा , अरनव जैन, प्रांजल यादव,विशाल शुक्ला श्री चेतन शबाब अली, आशीष कुमार, राहुल बघेल, गुरुप्रीत राठी , लक्ष्य राठी, पियूष उजाले, आशुतोष प्रजापति, आयान खान, अर्पित प्रजापति जीते। बालिकाओं में तनिष्का साहू, अनन्या चाहर , अंशिका, अनन्या गुप्ता, अंजली प्रजापति, अविका वादलस, अनन्या गुप्ता, खुशी , तनिष्का साहू, वंशिका राजपूत, कृति जीतां। निर्णायकआनन्द बाबू , राम प्रवेश दुबे,,आरिफ, , हिमांशु शर्मा ,रोहित कुमार, जावेद रहे।