कासगंज (आगरा)। जुआ, सट्टा माफिया और मादक पदार्थ के तस्कर गैंगस्टर के आरेापित पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। दुकान, मकान और वाहन कुर्क किए गए हैं। शहर के मुहल्ला नबाव बड्डू नगर निवासी असलम के खिलाफ जुआ, सट्टा और मादक पदार्थ की तस्करी के 20 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। डीएम हर्षिता माथुर को पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की रिपोर्ट प्रेषित की थी। जिस पर डीएम ने 13 मई को संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए। संयुक्त रूप से एसडीएम और सीओ सिटी की टीम बनाई। मंगलवार को माफिया की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई। डीएम हर्षिता माथुर, एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद के नेतृत्व में सीओ सिटी दीप कुमार पंत एवं राजस्व विभाग की टीम ने मुनादी कराते हुए लगभग पांच करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। एक ट्योटा कार और बाइक रायल इनफील्ड भी जब्त कर ली गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से मुहल्ला नबाव में हड़कंप मचा रहा।
माफिया असलम 25 साल से अपराधों में संलिप्त है। उसके खिलाफ कासगंज काेतवाली में मादक पदार्थ तस्करी के पांच और अन्य अपराधों के 15 मामले दर्ज हैं। वर्ष 1997 से वह अपराध कर रहा है।