एटा में मोबाइल व्यवसाई से 2.48 लाख की लूट

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

एटा (आगरा)। मलावन थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर मोबाइल व्यवसाई से 2.48 लाख रुपये लूट लिए। पल्सर सवार दोनों लुटेरे हेलमेट लगाए हुए थे।शहर के मुहल्ला महाराणा प्रताप नगर निवासी दीपक मिश्रा की कस्बा मलावन में दीपक मोबाइल प्वाइंट के नाम से दुकान है।  जवाहर विद्युत  परियाेजना के समीप दीपक के साथी रमेशचंद्र की मोबाइल की दुकान है। इस दुकान के संचालक रमेशचंद्र के कहने पर शनिवार सुबह शहर में स्थित फ्लिपकार्ट कोरियर से 2 लाख 48 हजार रुपये लेकर दीपक मिश्रा बाइक से मलावन जा रहे थे। वह जैसे ही मलावन थाना क्षेत्र में छछैना फ्लाई ओवर पर पहुंचे कि तभी पीछा करते आ रहे पल्सर सवार हेलमेट लगाए दो लुटेरों में से एक ने तमंचे के बल पर दीपक मिश्रा से बाइक की टंकी पर रखा नकदी से भरा बैग लूट लिया। मोबाइल व्यवसाई ने दिनदहाड़े हुई लूट की सूचना पुलिस को दी। मलावन के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि दीपक मिश्रा की तहरीर पर बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत होती है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि दीपक ने फ्लिपकार्ट कोरियर से पैसा लेकर सीधा मलावन की ओर आना बताया है, जबकि मोबाइल लोकेशन के मुताबिक दीपक कोरियर के दफ्तर से अपने घर भी गया है।

तालाब पर कब्जे को लेकर हुआ  पथराव
एटा(आगरा)। कोतवाली क्षेत्र में तालाब पर कब्जे के विवाद में दो पक्षों में हुए पथराव में दर्जनभर घायल हो गए। कस्बा के मुहल्ला हथौड़ा निवासी उदयप्रताप और मुहल्ला महावीरगंज निवासी लाल सिंह के बीच तालाब पर कब्जे को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव होने लगा, जिसमें उदयप्रताप, प्रीति, अविनाश, विशाल तथा दूसरे पक्ष के लाल सिंह, सीमा, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, मुनेश व मुकेश कुमार समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिछले डेढ़ दशक से तालाब पर कब्जे को लेकर विवाद चला आ रहा है। इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह ने बताया कि पथराव के संबंध में किसी पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *