आगराः उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के महासचिव वीपी सिंह की सूचनानुसार बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत श्रीमती सत्येंदेश्वरी किरन को जिला पंजा कुश्ती संघ का सचिव बनाया गया है। वे अंतरराष्ट्रीिय स्तर की खिलाड़ी भी हैं। श्री वीपी सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना के कारण यह पद खाली चल रहा था। उन्होंने कहा कि श्रीमती किरन के सहयोग से जल्द ही एक पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आगरा में किया जाएगा। इस मनोनयन पर उप महासचिव शंकरदेव तिवारी, उपाध्यक्ष रमाशंकर गुप्ता, अरुणकुमार सिंह अशोक पहलवान. आनंद कुमार, ललित सोलंकी , राजीव शर्मा, असलम खान, उमा फौजदार, दीपाली कौशिक, हरदीप सिंह हीरा आदि ने बधाी दी है।