कासगंज (आगरा)। सहावर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं का तस्कर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दवाएं और तमंचा बरामद हुआ है।एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सहावर थाना प्रभारी राज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार शाम वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पटियाली की ओर से एक युवक स्कूटी पर आता दिखाई दिया। उसे रोकने की काेशिश की तो वह भागने की काेशिश करने लगा। पुलिस टीम ने उसे संदिग्ध मानते हुए घेराबंदी की और हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दवा का कारोबार करता है। कब्जे से एक तमंच दो कारतूस बरामद हुए। प्रतिबंधित गोलियां और इंजेक्शन भी युवक के कब्जे से बरामद हुए हैं। उसकी निशानदेही पर कासगंज स्थित उसके मकान से पांच बोरे प्रतिबंधित दवाओं के बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि औषधि निरीक्षक काे बुलाकर दवाओं की पड़ताल कराई गई। यह दवाए बिक्री के लिए प्रतिबंधित हैं। पूछताछ के बाद दवा तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है। तस्करी के लिए प्रयुक्त की जा रही स्कूटी को सीज कर दिया है।