आगरा। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता अंडर-14 और 19 वर्ग में सरोज देवी इंटर कॉलेज ने जीत ली। अंडर-19 में 11 और अंडर-14 में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य यदुवीर सिंह ने किया। अंडर-19 के सेमीफाइनल में सरोज देवी इंटर कॉलेज ने राजकीय हाई स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी सेमीफाइनल में जनता इंटर कॉलेज फतेहाबाद ने दान कुंवर इंटर कॉलेज आंवलखेड़ा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में सरोज देवी इंटर कॉलेज ने जनता इंटर कॉलेज को एक पारी से हराकर खिताब जीता। इसी प्रकार अंडर-14 बालक वर्ग में सरोज देवी इंटर कॉलेज ने जीएस इंटर कॉलेज को हराकर तथा दान कुंवर इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सरोज देवी इंटर कॉलेज ने दान कुंवर इंटर कॉलेज को हराकर अपना परचम दोनों ही वर्गों में लहराया। पुरस्कार वितरण चतुरसिंह प्रधानाचार्य ने किया। इस अवसर पर उपेन्द्र सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, संदीप परिहार, रवि प्रकाश, सौरभ सिंह, बृजेश उमाशंकर, ललित पाराशर, विनीत कुमार, एनके बिंदु उपस्थित रहे।