आगरा। जनपदीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता अंडर-14 वर्ग में दान कुंवरि इंटर कॉलेज ने और अंडर-19 वर्ग में वीरांगना अवंती बाई राजकीय इंटर कॉलेज ने जीत ली है।यह प्रतियोगिता सरोज देवी इंटर कॉलेज धनौली के प्रांगण में श्रीमती त्रिवेणी देवी बालिका इंटर कॉलेज के संयोजन में खेली गई। अंडर-19 में 18 और अंडर-14 आयु वर्ग में आठ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, अजय चौधरी, श्रीमती त्रिवेणी देवी कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. भूमिका शर्मा, सरोज देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यदुवीर सिंह ने किया।
अंडर-14 वर्ष के पहले सेमीफाइनल में सरोज देवी इंटर कॉलेज ने इन्द्रभान इंटर कॉलेज को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में दान कुंवरि इंटर कॉलेज ने लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में दान कुंवरि इंटर कॉलेज ने सरोज देवी इंटर कॉलेज को 1-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
वहीं सीनियर यानी 19 वर्ष वर्ग के पहले सेमी फाइनल में वीरांगना अवन्ती बाई जीआईसी ने दान कुंवरि इंटर कॉलेज को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में सरोज देवी इंटर कॉलेज ने लक्ष्मी देवी इंटर कॉलेज को 1-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल में वीरांगना अवंति बाई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने श्रीमती सरोज देवी इंटर कॉलेज को 1-0 से हराकर खिताब जीता।पुरस्कार वितरण संयोजिका प्रधानाचार्या डॉ. भूमिका शर्मा और प्रधानाचार्य यदुवीर सिंह ने किया। निर्णायक मण्डल में केपी सिंह यादव, विनीत कुमार सिंह, ललित परासर, उमाशंकर पाठक, एनके बिन्दु तथा संजय कुमार रहे। इस अवसर पर लता चौहान, गोविन्द सिंह, मोहन चौहान, रामा शर्मा, ब्रजेश कुमार, उर्मिला राजपूत, दिव्या, विजय लक्ष्मी, कृतिज्ञा सिंह, बन्दना दास, सीमा त्यागी, सुमनलता और नीरज धनगर मौजूद रहे।