मंदिरों में गूंज रहे झूलेलाल के जयकारे

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

– शास्त्रीपुरम, ताजगंज और बल्केश्वर में विशेष कार्यक्रम
– झूलेलाल शोभायात्रा में मध्य रात्रि तक रही रौनक, भंडारे

आगरा। वरुणावतार भगवान झूलेलाल की जयंती को पूरे शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कल झूलेलाल शोभायात्रा निकली थी। मध्य रात्रि तक शोभायात्रा की रौनक रही। बहराणा ज्योतियों की विसर्जन हाथीघाट पर देर रात तक चलता रहा। आज सुबह विभिन्न मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। भंडारे भी चल रहे हैं।
ताजगंज स्थित झूलेलाल मंदिर पर सुबह विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस दौरान पण्डित मनोज शर्मा, धनश्याम दास देवनानी, विजय मोटवानी, शंकरलाल आसवानी, हरिकिशन आडवाणी, राजा जेठवानी, जीतू ज्ञानचंदानी, अशोक मोटवानी, मनोज बसरानी, मेघराज दियालानी आदि मौजूद रहे।
पूज्य सिंधी पंचायत शास्त्रीपुरम में चेटीचंद के उपलक्ष्य में झूलेलाल की जोत प्रज्जवलित की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, उपाध्यक्ष भजनलाल, प्रधान संरक्षक नंदलाल आयलनी आदि मौजूद रहे। सभी ने समाज को भगवान झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं दीं। बल्केश्वर स्थित जय झूलेलाल मंदिर में भी सुबह से शबद-कीर्तन चल रहे थे। यहां भंडारा वितरित कराया गया।
इससे पूर्व कल सायंकाल भगवान झूलेलाल शोभायात्रा धूमधाम से निकली। दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन पर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यहां आतिशबाजी के साथ देर रात्रि तक भंडारा चलता रहा। शोभायात्रा के साथ सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, मुख्य संरक्षक गागनदास रामानी, घनश्यामदास देवनानी (झूलेलाल मेला कमेटी अध्यक्ष), सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, परमानंद आतवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, रोचीराम नागरानी, जयरामदास होतचंदानी, नंदलाल आयलानी, जय प्रकाश केसवानी, नरेंद्र पुरसरानी, सुशील नोतनानी, भजनलाल, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, राजकुमार गुरनानी, अशोक पारवानी,जयकिशन बुधरानी, , नरेश देवनानी, गन्नू भाई, अशआदि चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *