लोहार गली व्यापार समिति के संदीप गुप्ता अध्यक्ष, संजीव अग्रवाल महामंत्री निर्वाचित

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली/ NCR पंजाब मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा। लोहार गली व्यापार समिति का चुनाव गुरुवार सायं संपन्न हो गया। इसमें संदीप गुप्ता अध्यक्ष और संजीव अग्रवाल महामंत्री चुने गए। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि कुल 321 मतदाता थे, जिनमें से 318 ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें संदीप गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंद्वी राम कुमार गोयल को 183 मतों से हराया। संदीप गुप्ता को 244 और राम कुमार गोयल को 61 मत मिले। वहीं महामंत्री पद के लिए संजीव अग्रवाल और अनुराग गोयल के बीच करीबी मुकाबला रहा, जिसमें संजीव ने 55 मतों से जीत दर्ज की। संजीव अग्रवाल को 179 और अनुराग गोयल को 124 मत मिले।
पूरी चुनाव प्रक्रिया विट्ठल नाथ मंदिर, लोहार गली में संपन्न हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी निर्मल कुमार जैन, सह चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार सुगंधी, श्याम राजपाल और विजय अग्रवाल रहे। संदीप गुप्ता और संजीव अग्रवाल के चुनाव जीतने के बाद उनके समर्थकों में अपार हर्ष था। सभी ने दोनों को फूलमालाओं से लाद दिया। इस मौके पर संदीप गुप्ता और संजीव अग्रवाल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि वह व्यापारियों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सभी को सम्मान मिलेगा।
संदीप गुप्ता और संजीव अग्रवाल की जीत पर कन्हैया लाल अग्रवाल, मेघराज दियालानी, राकेश बंसल, ऋषभ जैन, रिंकू अग्रवाल, रवि अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, बंटी बरूआ और गुनगुन भाई आदि ने हर्ष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *