आगरा । श्री श्री सिद्ध गुरु ठाकुर नाथ योगेश्वर जी के 55 वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश शंकर नाथ योगी जी व अन्य अतिथियों ने गुरु ठाकुर नाथ जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया ।सभी अतिथियों का स्वागत श्री गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने किया। सभी मंचासीन ने सिद्ध गुरु ठाकुर नाथ जी के जीवन पर प्रकाश डाला । इससे पूर्व आज मंदिर परिसर पर 40 बच्चों का निशुल्क जनेऊ संस्कार(यज्ञोपवीत) हुआ। क्षेत्र को रंग बिरंगी लाइटों से केसरिया ध्वज और द्वारों से सजाया गया। इस अवसर पर योगी जहाज नाथ, योगी रुद्रनाथ हेमंत भोजवानी ,कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के पुत्र अलौकिक उपाध्याय,राधा दीदी(कानपुर),चंद्र सोनी,गिरधारी लाल भक्त्यानी,जयप्रकाश धर्मानी भरत मंगलानी घनश्याम,परमानंद प्यासी, परमानंद आत्वानी, भक्ति मुलानी ,जे एल पुरसनानी,नरेश लखवानी सुंदर चेतवानी टीकम लालवानी जगदीश तौरानी पंडित भूपेंद्र शर्मा लालचंद मोटवानी वास्देव चंदानी लक्ष्मण भावनानी ,मनोज नोतनानी,विनोद कलवानी चंद्र प्रकाश धन कानी आदि मौजूद रहे ।संयोजक हेमंत भोजवानी ने बताया 17 जून को प्रातः 8:00 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा पी डॉक्टर शंकर लाल योगी जी के सानिध्य में आरंभ होगी। दोपहर को भंडारा, शाम को सामूहिक विवाह होंगे ।रात्रि देवी जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।