आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त रोटरी सुलभ टॉयलेट कांप्लेक्स, केंद्रीय मंत्री बघेल ने किया शिलान्यास

Press Release

आगरा। अब आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के सामने यात्रियों और आम नागरिकों के लिए आधुनिक और सुविधाजनक सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने मंत्रोच्चारण के बीच प्रस्तावित रोटरी सुलभ टॉयलेट कांप्लेक्स का शिलान्यास किया। इस पहल से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि महिलाएं, दिव्यांगजन और बच्चे भी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे।

मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि छावनी परिषद की भूमि पर बनने वाला यह कांप्लेक्स उत्तर प्रदेश रेल मेट्रो प्रोजेक्ट के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें बेबी फीडिंग रूम और दिव्यांगजन अनुकूल व्यवस्था भी शामिल होगी, जो इसे विशेष बनाती है। उन्होंने कहा कि यह पहल सरकार और सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जो नागरिक जीवन स्तर को ऊँचा उठाने में मदद करेगी।

प्रोजेक्ट निर्देशक डॉ. डी.वी. शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बताया कि यह परियोजना आगरा शहर के पर्यटन और नागरिक सुविधाओं दोनों को नया आयाम देगी। प्रोजेक्ट समन्वयक रो. अम्बरीश पटेल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस पहल की पृष्ठभूमि और चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब और मेट्रो प्रोजेक्ट टीम के सहयोग से यह कार्य शीघ्र ही शुरू होगा और सर्वोत्तम गुणवत्ता के मानकों पर आधारित रहेगा।

विशिष्ट अतिथि अरविंद राय (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन) ने कहा कि कांप्लेक्स का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र शुरू किया जाएगा और यह आगरा मेट्रो यात्रियों के लिए भी लाभकारी होगा।

कार्यक्रम में प्रो. बघेल का स्वागत शाल ओढ़ाकर डॉ. डी.वी. शर्मा और रो. अम्बरीश पटेल ने किया। मुख्य अतिथि का माल्यार्पण वरिष्ठ रोटरी सदस्य शशि शिरोमणि और ताज प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष आदर्श नंदन गुप्ता ने किया।

मंचासीन अतिथियों में आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन मैनेजर प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार (डिप्टी प्रोजेक्ट इंचार्ज, आगरा मेट्रो), रो. डॉ. नरेंद्र शुक्ला, रो. समीर माथुर, सचिव रो. डॉ. विभांशु जैन, रो. मोहित और आगरा छावनी परिषद के अशोक सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *