आगरा, 29 जनवरी। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार रमन कुमार को विशाखापटनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 3 से 5 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली 39वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरुगी और 12वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तकनीकी अधिकारी के रूप में ( राष्ट्रीय निर्णायक)नियुक्त किया गया है। रमन कुमार बेंगलौर के नेताजी सुभाष चंद्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से ताईक्वांडो में सर्टिफिकेट किये हैं और क्लास 1 नेशनल रेफरी हैं । पूर्व में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं ।वह जिला ताईक्वांड्डो संघ के तकनीकी निदेशक हैं । जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष विनोद बंसल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।