आगरा, 29 जनवरी। 39 वीं राज्य जिमनास्टिक चैंपियनशिप 27 से 29 जनवरी तक प्रयागराज में हुई। जिसमें आगरा की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। आगरा की अनन्या गुप्ता और अविका बानी ओवरआल चैंपियन बनीं। उन्हें राज्य जिमनास्टिक में पहली रैंक प्राप्त हुई है। अंडर-12 में अंजलि को रजत, संजना को कांस्य, अनन्या चाहरको रजत, वंशिका राजपूत को रजत पदक मिला। अंजलि को यूपी में तीसरी वरीयता प्राप्त हुई। लक्षव राठी को कांस्य, गुरप्रीत राठी को कांस्य पदक मिला। अंडर-10 में अनन्या गुप्ता को फ्लोर एक्सरसाइज, बेलेंसिंग बीम, वाल्टिंग टेबल में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। अंशिका ने अनईवन में स्वर्ण पदक जीता। यह जानकारी क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव ने दी।