जोश और उमंग के बीच वाकथन के साथ सांसद खेल स्पर्धा का आगाज

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

किरावली, आगरा,28 जनवरी। जोश और उमंग के बीच शनिवार को किरावली के खेल मैदान पर द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। स्पर्धा का शुभारम्भ जी-20 के अन्तर्गत वाकथन के साथ किया गया। वाकथन किरावली के मिनी स्टेडियम से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर पार्क होते हुए बाजार से चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा होकर स्टेडियम पर समाप्त हुई। वाकथन में लोगों का जोश देखते ही बन रहा था।

प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों ने गणेशजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने जी-20 वाकथन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि हमें युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आगरा और क्षेत्र के खिलाड़ी आज देश-विदेश में नाम कमा रहे हैं। जरूरत इस बात की है। कि खेल के क्षेत्र में जो युवा अच्छा कर रहे हैं उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए धन की कमी आड़े नहीं दी जायेगी। सांसद ने उपस्थित खिलाड़ियों से खेलों में लगा दो जान, नारा भी लगवाया। अछनेरा और फतेहपुर सीकरी के प्रधानों और भूतपूर्व प्रधानों के बीच एक प्रदर्शनी रस्साकसी मुकाबला आयोजित किया गया।

पहले दिन आयोजित खेल स्पर्धाओं में 100 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में रोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया, सुनील द्वितीय और जितेन्द्र चाहर तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में अरबाज प्रथम, सुमित द्वितीय तथा राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे। 1500 सौ मीटर फाइनल में महेश ने प्रथम, तेजपाल ने द्वितीय तथा गीतम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में शिवानी बिजेता रही, पूर्वा ने द्वितीय तथा आकृति दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट के बालिका वर्ग में गुंजन को प्रथम स्थान रितु को द्वितीय स्थान तथा वीरमाला को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । रस्साकशी में बालक
एवं बालिका दोनों वर्गों में शांति देवी इण्टर कॉलेज ने प्रथम स्थान तथा मौनी बाबा धाम किरावली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल के बालिका वर्ग के फाइनल में रामदुलारी इण्टर कॉलेज अछनेरा ने मौनी बाबा धाम पराजित किया। बालक वर्ग के शॉटपुट स्पर्धा में अमित कुमार ने प्रथम, सुनील ने द्वितीय तथा सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग के लम्बी कूद स्पर्धा में सलौनी ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय तथा भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, आकृति दुबे द्वितीय और रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालिका वर्ग में शिवानी ने प्रथम रोशनी ने द्वितीय और सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालकों की लम्बी कूद स्पर्धा में भोला ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय तथा ताराचंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल के फाइनल में किरावली क्लब अछनेरा विजेता रहा। कबड्डी के बालक और बालिका वर्ग में शान्ती देवी इण्टर कॉलेज ने फाइनल में किरावली को हराया। स्पर्धा में दिव्यांगों के मुकाबले भी आयोजित किये गये। उद्घाटन के अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर के अलावा पूर्व मंत्री उदयभान सिंह, अरिदमन सिंह, रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डा० राजेन्द्र सिंह, महेश गोयल, जितेन्द्र वर्मा, पुलिस कमिश्नर डा० प्रीतिन्द्र सिंह, जिलाधिकारी नवनीत चहल प्रभारी सी. डी. ओ. पूजा गोयल, गुड्डू चाहर, उत्तम सिंह, श्रीकांत त्यागी, चेयरमेन विनोद गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष गिराज सिंह कुशवाह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, अशोक राना, सतेन्द्र सिंह यादव, ए.सी.पी राजीव सिरोही जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा० हरी सिंह यादव और उपनिदेशक युवा कल्याण आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

स्टेडियम में लगेंगी हाईमास्ट लाइट और हटेंगे तारः सांसद खेल स्पर्धा के उद्घाटन के अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर ने मंच से अधिकारियों को मिनी स्टेडियम किरावली के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों को हटाने के निर्देश दिये, साथ ही सांसद ने मिनी स्टेडियम में हाई मास्ट लगवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

गूंजे मौनी बाबा के जयकारेः  सांसद खेल स्पर्धा में किरावली के स्टेडियम में पहले दिन मौनी बाबा के जयकारे गूंजते रहे। प्रतियोगिता में लोकसभा क्षेत्र किरावली की महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। वाकथन के बाजार में गुजरते समय क्षेत्र के लोगों ने पुष्प वर्षा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *