आगरा। लुहार गली व्यापार समिति के नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शपथ ली। इसके साथ ही समिति ने व्यापारियों के हित में कामकाज शुरू कर दिया है। रामलीला मैदान (बिजलीघर) स्थित श्री राम-हनुमान मंदिर परिसर में कार्यक्रम हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों ने समां बांध दिया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों लुहार गली व्यापार समिति के चुनाव हुए थे। आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक सुरेंद्र मित्तल सुगंधी, श्याम राजपाल, विजय गोयल, डॉ. केएन शर्मा मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार अध्यक्ष संदीप गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वय निर्मल कुमार जैन, राकेश बंसल, महामंत्री संजीव अग्रवाल के अलावा राजेंद्र प्रसाद जैन, कन्हैयालाल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमित जैन (सभी उपाध्यक्ष), कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जैन आदि ने शपथ ग्रहण की। आठ संगठन मंत्रियों के अलावा सात संयुक्त मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की।मंदिर परिसर में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्ण लीला व मयूर नृत्य का मंचन किया गया।