देशभर में फैले आगरा के हजारों डाक्‍टरों की प्रोफेशनल एकेडमिक कांफ्रेंस ताजनगरी में होगी

Exclusive उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गुजरात गोवा दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

मैडिकल एसोसिएशन और सिविल सोसायटी ने एयरपोर्ट डायरैक्‍टर से मिलकर लीं जानकारियां
आगरा, 3 फरवरी। देश भर से बडी संख्‍या में डाक्‍टर अपने पेशेगत शैक्षणिक सम्‍मेलन में भाग लेने आगरा आ रहे हैं। इनमें से अधिकांश हवाई जहाज से ही आगरा की यात्रा करना चाहते हैं। उनके आगरा प्रवास के कार्यक्रम के संबंध में इंडियन मैडिकल एसोसियेशन की आगरा इकाई के अध्‍यक्ष के नेतृत्‍व में डाक्‍टरों के एक प्रतिनिधिमंडल एवं सिविल सोसायटी के जनरल  सैकेट्री अनिल शर्मा ने एयरपोर्ट के डयरैक्‍टर ए ए अंसारी से मुलाकात की ।
एयरपोर्ट डायरैक्‍टर अंसारी ने प्रतिनिधि मंडल को यथा संभव सहयोग को आश्‍वस्‍त किया।उन्‍होंने एयरटर्मिनल पर उपलब्‍ध सेवाओं और एयरकनैक्‍टिविटी की मौजूदा स्‍थिति की जानकारी दी।उन्‍होंने कहा कि आगरा की एयरकनैक्‍टिविटी यथा संभव बढाये जाने को प्रयासरत हैं। उन्‍होंने एयरपोर्ट पर चार्टर प्‍लेनों के लिये आवाजाही से संबंधित व्‍यवस्‍था के बारे में भी बताया ।
उल्‍लेखनीय है कि आगरा एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्लाइटों की क्‍लीयरैंस के लिये भी एयरपोर्ट अथार्टी से नोटिफाइड है। यात्रियों और उनके सामान की चैकिंग संबंधी व्‍यवस्‍था यहां है।लेकिन कोई नियमित इंटरनेशनल उड़ान न होने से इस सेवा का उपयोग जब तब आगरा आने वाली इंटरनेशनल चार्टर फ्लाइटों के आने जाने पर ही किया जाता रहा है। एयरकार्गो सेवा भी यहां चालू है।जूता उद्यमी इसका उपयोग कर रहे हैं।एग्रीकल्‍चर उत्‍पादों के बाई एयर ट्रांसपोर्ट को प्रोत्साहन  को एयर पोर्ट अथार्टी की खुद की अपनी नीति है।
हालांकि डाक्‍टरों की इस संगोष्‍ठी में भाग लेने आने वाले हजारों डाक्‍टरों में मुख्‍य रूप से आगरा के एस एन मैडीकल कॉलेज के पासआऊट ही आयेंगे।लेकिन कई देशों से भी आ सकते हैं।मैडिकल प्रोफेशन से संबंधित उपकरणों ओर दवाओं के उत्‍पादक भी इस अवसर पर आयेंगे। इस प्रकार के आयोजनों के दौरान एक एग्‍जीविशन का भी आयोजन होता है। जिसमें मैडिकल क्षेत्र के उत्‍पादक अपने उत्‍पादों के प्रदर्शन को स्‍टाल लगाते हैं। सामान को एयरलिफ्ट कर लाने -लेजाने की  एयर सुविधा होने से तमाम कंपनियां सहभागिता को अपने एजेंटों को हवाई जहाज से भेजना ज्‍यादा पसंद करती हैं।मैडिकल एसोसियेशन के अध्‍यक्ष डा.पंकज नगाइच ने कहा है कि कांफ्रेस को जो ब्रोशर जारी होगा, उसमें आ्रगरा की रेल और रोड से कनैक्‍टिविटी की जानकारी के साथ एयरकनैक्‍टिविटी का भी उल्‍लेख होगा।
सिविल सोसायटी आफ आगरा के जनरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने कहा है कि डाक्‍टर कांफ्रेंस एक महत्‍वपूर्ण आयोजन है, इसमें भाग लेने आने वालों में अनेक सपरिवार होंगे। एयर कनैक्‍टिविटी होने की जनकारी पार्टिसिपेशन नम्‍बर बढाने वाली है,जो आगरा के कारोबार के लिये हर दृष्‍टि से सकारात्‍मक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *