सिविल एन्‍कलेव शिफ्टिंग के प्राजेक्‍ट पर काम शुरू, भूमि हस्‍तांतरण जल्द

Exclusive उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश स्थानीय समाचार
सिविल एयरपोर्ट के लिये गाड़े जा रहे खंभे तथा जमीन को समतल किया गया है। फोटो-असलम सलीमी

एल, एस बघेल,आगरा, 3 फरवरी। सिविल एन्‍कलेव को वायुसेना परिसर से शिफ्टकर धनौली,बल्‍हेरा और अभयपुरा गांवों की चिन्‍हित जमीन पर ले जाने का कार्य तेजी से शुरू होगा।  अगर राजनीतिज्ञों व पर्यावरणविदों के आगरा विरोधी काकस ने बेजां सरगर्मियां शुरू नहीं कीं  तो अगले वित्‍तीय वर्ष में ही यह फंक्‍शनल होने की स्‍थिति में पहुंच सकता है।
सिविल सोसायटी ने लिया जायजा
सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों ने कुछ प्रमुख जनों के साथ सिविल एन्‍कलेव साइट की मौजूदा स्‍थिति का आंकलन किया । सोसायटी के जनरल सैकेट्री अनिल शर्मा ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के 17 जनवरी ,2023 के जजमेंट का परिणाम प्रभावी होता सा दिख रहा है। अधिग्रहीत की हुई जमीन पर निर्माण व अनुरक्षण संबधी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने आगरा-कोट हाई वे [State Highway 39 (SH39) ] के खेरिया मोड से एयाफोर्स के मलपुरा ड्राप जोन मोड तक के भाग का भ्रमण किया। मुल्ला की प्याऊ , धनौली में स्‍थानीय लोगों से मुलाकात भी की। स्‍थलीय जानकारी के अनुसार एंट्री पॉइंट पर उत्तर प्रदेश पीडबल्यूडी ने गेट लगाने का कार्य ज़ोरों पर शुरू कर दिया है। एक हफ्ते मे गेट बना कर, सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात होने की संभावना है। पूर्व में बनी बाऊंड्रीवाल का सुदृढ़ीकरण भी शीघ्र शुरू होगा।
बाउंड्रीवाल दोनों तरफ पुताई का कार्य मेकेनाइस्ड तरीके से करवाया जा रहा है। बताया गया है कि उ प्र शासन की ओर से काम तेजी के साथ पूरा करने को निर्देशित  किया हुआ है। कयास है कि स्‍वयं मुख्‍यमंत्री या प्रदेश मंत्रिमंडल के वरिष्‍ठ सदस्‍य निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं। उ प्र सरकार के द्वारा अधिग्रहीत जमीन को एयर पोर्ट अथार्टी को हस्‍तांतरित किये जाने की कागजी औपचारिक्ताक भी शीघ्र पूरी होगी।
मैट्रो की भी संभावना
प्रदेश में जितने भी एयरपोर्ट है, उनको मैट्रो रेल सेवा से जोडने की योजना है। लखनऊ में यह कार्य हो चुका है,जबकि कानपुर और वाराणसी में होना है। सिविल एयरपोर्ट बनने के बाद आगरा में भी मैट्रो कनैक्‍टिविटी की संभावनायें बनचली हैं। हालांकि अभी नागरिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने इसके लिये अनौपचारिक रूप से भी नहीं कहा है। एयर कनैक्‍टिविटी का विस्‍तार समूचे क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्‍त करेगा।श्री अनिल शर्मा ने बताया कि सिविल सोसायटी मैट्रो के मलपुरा तक विस्‍तार के लिये शासन, प्र शासन, क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश की समाज कल्‍याण मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्या तथा सांसद राजकुमार चाहर को पत्र लिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *