आगरा, 3 फरवरी।मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग चोब सिंह वर्मा, सेवानिवृत्त आई.ए.एस. ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर स्थानीय लोगों तथा जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। जिसमें लोगों ने अपने ज्ञापन उन्हें सौंपे। ज्ञापन सौंपने वालों में आलू उत्पादक किसान समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनरायन बघेल ने भी उनसे मुलाकात की। साथ ही एक ज्ञापन उन्होंने सौंपा। जिसमें श्री बघेल ने कहा है कि स्थानीय निकायों में पिछड़े वर्ग में अति पिछड़े वर्ग की भी उनका हक दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए संभवतः आगरा का मेयर पद पहले कभी आरक्षित नहीं हुआ है। इसलिए इसे पिछड़े में भी अति पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया जाए। इसी तरह नगरपालिका शमसाबाद को भी पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्थानीय निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। इसकी वे घोर निंदा करते हैं। उन्होंने अपने ज्ञापन में मांग की कि पिछड़े वर्ग का आरक्षण निकाय चुनाव में जारी रखा जाए। उनके अलाया अन्य लोगों ने भी श्री चोबसिंह वर्मा को ज्ञापन सौंपे।