सिंधी सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा । गुरु गोरक्षनाथ के अनुयायी,नाथ संप्रदाय के महान संत श्री सिद्ध ठाकुर नाथ योगेश्वर जी के वार्षिकोउत्सव एवम निशुल्क सिंधी सामूहिक विवाहसमारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक श्री सोमनाथ धाम के महंत पीर योगी शंकर नाथ के सानिध्य में श्री सोमनाथ धाम पर हुई। जिसमें  सभी को जिमेदारिया सौंपी गईं। श्री गुरु ठाकुरनाथ सेवासमिति के संयोजक समाज सेवी हेमंत भोजवानी ने बताया कि  9 जून को प्रातः 9 बजे से श्रीमद देवी पुराण पाठ साहिबआरंभ होगा जो गुरु जी के वार्षिकोत्सव 17 जून को संपन्न होगा।श्री गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष भरत मंगलानी ने बताया कि16 जून को निशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार होंगे,एवम शाम को वार्षिक उत्सव (मेले) का शुभारंभ होगा।योगी जहाज नाथ योगी रुद्र नाथ ने बताया कि17 जून को योगी शंकरनाथ के सानिध्य में प्रातः 8 बजे भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर से आरंभ होगी एवम 3 जोड़ों के सामूहिक विवाह होंगे। सभी जोड़ों को विवाह में घर गृहस्थी का जरूरी सामान उपहार स्वरूप दिया जाएग उन्होंने बताया कि देशविदेश से पधारने वाले भक्तो के रहने की व्यवस्था की गई है।
लगभग 30 बच्चो को निशुल्क यज्ञोपवीत जनेऊ संस्कार होंगे
सिंधु मणियां एवम सिंधियत जिंदाबाद पुस्तक का विमोचन होगा, मशहूर कलाकार परमानंद प्यासी,पालनपुर,पिंटू भगत बड़ोदरा,राधा देवी कानपुर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत करेंगे *बैठक में जय प्रकाश धर्माणी ,पंडित भूपेंद्र शर्मा,श्याम मुलानी, घनश्याम ख्यानी टीकम लालवानी, चंद्रप्रकास धनकानि जगदीश तोरानी सुंदर चेतवानी चंद्रप्रकाश नाथवानी लाल चंद मोटवानी राजेश बाबू ,वासदेव चंदानी,मनोज खेमानी,लक्ष्मण भावनानी विनोद कलवाणी,विजय भाटिया,नरेंद्रनानू पी डी भाई
प्रकाश दरियानी,कन्हीया सोनी, हरीश नाथवानी,हरीश लालवानी नरेश लखवानी,नरेश चावला नथु सोनी, गुलाब भाई दिलीप खेमानी गुलशन मंगलानी,मोहन लाल बोधवनी मनोज नोतनानी, राहुल,सचिन जीतू आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता भरत मंगलानी,संचालन हेमंत भोजवानी ने किया । यह जानकारी हेमंत भोजवानी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *