एटा (आगरा)। थाना अवागढ़ क्षेत्र में भोले बाबा के सत्संग में जा रहे टेम्पो में बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे टेम्पो चालक की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। जिन्हें अवागढ़ स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। इसी थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे चालक को बाइक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बाइक चालक का पता लगा रही है।थाना चंदपा निवासी 32 वर्षीय रवी टेम्पो में लोगों को बैठाकर अवागढ़ में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहा था। टेम्पो लेकर वह थाना अवागढ़ के जलेसर मार्ग स्थित लोधा बंबा समीप पहुंचा ही था। उसी समय सामने से आ रही बोलेरो कार ने टेम्पो में टक्कर मार दी। इससे टेम्पो सवार 16 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने टेम्पो में फसे हुए लोगों को बाहर निकाला और स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने चालक रवी को गंभीर बता मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नावली निवासी 40 वर्षीय नरसिंहपाल सोमवार शाम को पड़ोसी गांव नगला माधो निमंत्रण में गया था। जहां से देर रात वह घर लौट रहा था। उसी समय बाइक सवार अज्ञात चालक ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायत पर पुलिस टक्कर मारने वाले चालक की तलाश कर रही है।यह लोग घायल हुएः अवागढ़ क्षेत्र में हुई टेम्पो कार की टक्कर में विदेशीलाल, चिरंजी लाल, जन देवी, उर्मिला, सूर्यवती, शोभा निवासी गोलनगर थाना चंदपा हाथरस, गोलादेवी, विमलादेवी, शीलादेवी, चित्रा, केला देवी, मोहिनी, राजकुमारी, प्रीती, महेंद्र पाल निवासी भटेला थाना चंदपा हाथरस शामिल हैं।
नहर में डूबने से जेसीबी चालक की मौत
एटा (आगरा)। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कमसान समीप नहर में जेसीबी चालक डूब गया। जिसे पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से बाहर निकलवाया। इसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव गदुआ निवासी 25 वर्षीय कौशलेन्द्र जेसीबी चालक था। मंगलवार को वह कमसान नहर समीप पाइप लाइन की जेसीबी से खोदाई कर रहा था। उसी समय वह संदिग्ध हालात में हजारा नगर में डूब गया। इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखाेरों के माध्यम से युवक का शव बाहर निकलवाया। वहीं युवक की मौत के बाद स्वजन में कोहराम मचा है। उधर यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई कि जेसीबी चालक नहर में कैसे गिरा। उसने खुद छलांग लगाई या धोखेवश नहर में गिरा या फिर उसके साथ किसी रंजिश के तहत वारदात हुई। इस मामले में पुलिस भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। पुलिस परिवार के लोगों से बातचीत कर रही है, ताकि कोई सुराग हासिल हो सके।
लेखपाल से अभद्रता, कागजात फाड़े
एटा (आगरा)। थाना अवागढ़ क्षेत्र में ग्राम सभा की जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल के साथ लोगों ने अभद्रता करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लेखपाल ने पुलिस को तहरीर दी है।लेखपाल शशिकांत ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह अवागढ़ क्षेत्र में लेखपाल के पद पर तैनात है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर वह गहराना ग्राम सभा की जमीन की पैमाइश करने के लिए गए थे। उसी समय गांव के कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्दों की गालियां देते हुए अभद्रता कर दी। साथ ही दस्तावेज भी फाड़ दिए। तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की जीआइसी की बाउंड्रीवाल
एटा: अराजक तत्वों द्वारा राजकीय इंटर कालेज एटा की नवनिर्मित बाउंड्रीवाल को फिर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
राजकीय इंटर कालेज एटा के मैदान पर अराजक तत्वों के जमावड़ा तथा विद्यालय भवन, बाउंड्रीवाल तथा पेड़ पौधों को क्षतिग्रस्त किए जाने के संबंध में पूर्व में भी शिकायतें प्रशासन को उपलब्ध कराई गई। बाउंड्रीवाल टूटे होने के कारण आवारा जानवर भी विद्यालय में प्रवेश कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। पूर्व में बाउंड्रीवाल तोड़े जाने के कारण प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से राजकीय इंटर कालेज की क्षतिग्रस्त बाउंड्रीवाल का पुनर्निर्माण निर्माण एक सप्ताह पूर्व ही हुआ था। ऐसी स्थिति में अराजक तत्वों का विद्यालय में प्रवेश रुक गया। ऐसी स्थिति में सोमवार रात्रि में बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया। बाउंड्रीवाल तोड़े जाने के संबंध में प्रधानाचार्य क्षेत्रपाल सिंह द्वारा शहर कोतवाली को अराजक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई किए जाने को शिकायत दर्ज कराई गई है। बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिला विद्यालय निरीक्षक से की है। संस्थान की सुरक्षा के लिए भवन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव देते हुए चौकी की मांग की है।