आगरा: बुधवार शाम को आगरा में तेज आंधी आयी जिससे देहात क्षेत्र में तो बिजली गुल हो गयी। शहर में तो थोड़े से व्यवधान के बाद बिजली की व्यवस्था चलती रही। मौसम की गड़बड़ी लगभग एक सप्ताह तक रहने की संभावना जतायी जा रही है। इन दिनों शादियों का सीजन का चल रहा है। मौसम की गड़बड़ी के कारण व्यवस्था में गड़बड़ी हो रही है। आज भी जिन लोगों के यहां कार्यक्रम चल रहा था शाम को अचानक आंधी आने के कारण लोगों की दावत में व्यवधान पड़ा। मंडल के अन्य जिलों में भी तेज आंधी का प्रभाव रहा। सबसे ज्यादा प्रभाव बिजली व्यवस्था पर पड़ा।
इस बीच एटा में बुधवार शाम आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से कुछ हद तक निजात मिली, मगर नुकसान भी बहुत हुआ है। कई जगह बिजली के खंभे टूट गए और पेड़ भी उखड़ गए। जलेसर में लेंटर गिरने से लोग बाल-बाल बचे । एक घंटे तक अंधेरा छाया रहा, ओलावृष्टि से फसलों को मामूली नुकसान हुआ है। शाम के वक्त 4 बजे से अचानक बादल छा गए और पहले तेज हवा चलती रही, मगर 4.30 बजे तेज धुंध भरी आंधी आई। आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे भी गिर गए। शहर में कई होर्डिंग्स टूट गए और पेड़ों की टहनियां टूटकर सड़कों पर गिर गईं। अंधेरा छाने के कारण वाहनों को लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। आंधी, बारिश के कारण हल्के वाहन रुक गए सिर्फ भारी वाहन ही सड़कों पर दिखाई दे रहे थे। उधर जलेसर में कई बिजली के पोल और पेड़ टूट गए। यहां ओले भी पड़े। राजकीय बालिका इंटर कालेज के पास संजीव के मकान पर पेड़ गिर गया। जलेसर में ही इसौली चौराहे पर विक्की ठाकुर के आवास पर खंभा टूटकर गिर गया। इसके अलावा दरगाह रोड पर एक लेंटर भी धराशाई हो गया। गनीमत यह रही कि आंधी के कारण उस समय लेंटर के नीचे कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जलेसर-हाथरस मार्ग पर भी कई पेड़ गिरे दिखाई दिए, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। जलेसर के अलावा निधौली कलां, मिरहची, मारहरा, अवागढ़, जैथरा, अलीगंज, राजा का रामपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं आंधी का कहर देखने को मिला।
ट्रैक्टर सवार दो भाई किए लहूलुहान, फायर करने का आरोप
एटा (आगरा)। जैथरा थाना क्षेत्र में लाठी-डंडों से हमला कर ट्रैक्टर सवार दो भाई घायल कर दिए गए। हत्या के इरादे से तमंचे से फायर करने का भी घायल एक भाई ने आरोप लगाया है। इसके अलावा संघर्ष की अन्य घटनाओं में महिला समेत दो जख्मी हुए हैं।मंगलवार शाम ग्राम नगला भारा निवासी नेम सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि सोमवार सुबह वह अपने भाई ओमवीर व पुत्र शिवम के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में गेहूं भरकर बेचने के लिए ला रहे थे। ट्रैक्टर-ट्राली जैसे ही कस्बा जैथरा में टीवीएस एजेंसी के सामने पहुंची कि तभी नगला रामराय निवासी वीरेंद्र आधा दर्जन साथियों समेत उसे मिल गया। आरोप है कि इस दौरान लाठी-डंडों से हमला कर उसे और उसके भाई को घायल कर दिया गया। उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेत में पानी लगाने के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा है। मामले की रिपोर्ट वीरेंद्र समेत सात के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। वहीं जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमो निवासी रवि शंकर ने अंकित समेत दो लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।