आगरा ।महान संत योगीराज स्वामी पुरस्नाराम साहिब जी का वार्षिक उत्सव समाप्त हो गया। तुलसीदास जी के सानिध्य में आयोजित मेले में देश विदेश से पधारे भक्तों सहित स्थानीय,भक्तों में बड़ा उत्साह दिखाई दिया। मंदिर के भक्त समाज सेवी हेमंत भोजवानी ने स्वामी पुरस्नाराम जी को महान संत बताया। प्रात:09 बजे हवन यज्ञ हुआ। 12 से भंडारा हुआ। शाम को भजन संध्या हुई जिसमें अजमेर से पधारे कमल भगत ने भजन सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया।रात्रि में जागरण (भगत) हुआ। शाहगंज स्तिथ सोरो कटरा साईं रतूराम दरबार में दिन भर भक्तो का आना जाना लगा रहा।सिंधी गीत,एवम सिंधी भजनों से वातावरण भक्तिमय रहा।
हेमंत भोजवानी जय प्रकाश धर्माणी , साध गुरुमुखदास, हरीश तेहलयानी,तुलजाराम पुरसानी, भोजराज लालवानी,कन्हैया सोनी शंकरलाल थदानी,लक्ष्मण कल्याणी भरत सिंघानिया लछमन भावनानी नरेश लखवानी,हीरालाल त्यागी लालचंद मोटवानी, ,दौलतराम साधवानी, सुंदर लाल,विजय भाटिया,उमेश पेरवानी विजय बाबानी,हीरालाल वाधवानी लच्छू भाई,जीवतराम आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं पल्लव अरदास के साथ मेले की समाप्त हुई।