आगरा। ईद का त्योहार जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया। इसको लेकर लोगों ने व्यापक तैयारियां की हैं। चौतरफा उत्साह का माहौल है। रात भर बाजार खुले रहे। सोमवार की शाम जैसे ही ईद की घोषणा हुई। लोग घरों से बाजारों की ओर निकल पड़े। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के बाजार तो पूरी रात खुले रहे। यहां सराय ख्वाजा और शाहगंज के बाजार तो लगभग पूरी रात खुले रहे।ईद के त्योहार को लेकर सोमवार को बाजारों में खूब चहल-पहल रही। लोगों ने जरूरत के सामान से लेकर कपड़े व खाने-पीने की चीजें खूब खरीदीं। दुकानों पर सेवईं, फैनी खरीदने वालों की भारी भीड़ रही। सेवईं की दुकान लगाने वाले स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अब ग्राहक बाहर से आने वाली सेवइयों को ज्यादा पसंद करते हैं।
मंगलवार को सुबह ही शहरी और कस्बाई इलाकों में जगह-जगह नमाज अदा की गयी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए । सड़कों पर नमाज अदा करने की इजाजत नहीं थी। पुलिसकर्मी रात भर गश्त करते रहे।वहीं आज सुबह से ही ईदगाह आदि क्षेत्रों में तैनात रहे। ताकि त्योहार के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रहे। नमाज अदा करने के पश्चात एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां दे रहे थे।