आगरा। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी भी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। यह विचार विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के हैं।
जीवनी मंडी स्थित कृष्णा कालोनी में स्वामी लीला शाह धर्मशाला में भारतीय सिंधु सभा द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने शिरकत की। वहीं शिविर का शुभारंभ मनकामेश्वर नाथ मंदिर महंत योगेश पुरी और देवी शशि बाला (शाहगंज वाली) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय खाद्य निगम राजस्थान के निदेशक हरिओम जूरेल, सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य एसपी सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे। शिविर के संयोजक अशोक चावला ने आए अतिथियों का माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। भारतीय सिंधु सभा के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि सिंधी समाज के मार्गदर्शक बाबू जी स्वर्गीय वासुदेव चावला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रमानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनश्याम दास देवनानी, परमानंद आतवानी, सूर्य प्रकाश मदनानी, मेघराज दियालानी, पार्षद अनुराग चर्तुवेदी, श्याम भोजवानी, नितिन कोहली, किशोर बुधरानी, जयप्रकाश केशवानी, मुकेश गर्ग, श्यामलाल रंगनानी, प्रीतमदास रामचंदानी, योगेश शटवानी, राकेश आडवाणी, दीपक बत्रा, सुशील चावला, मंयक चावला, अशोक चावला, योगेश रखवानी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।