कासगंज (आगरा)। सोरों के गांव रायपुर में लग रही रहस्यमयी आग का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। नाइटविजन कैमरे लगने के बाद पहली बार आग लगना शुरू हुई है। अब तीसरी आंख से आग के इस कारण का रहस्य जाने की कोशिश की जाएगी। गांव रायपुर निवासी भूप सिंह, कन्हैया, विजेंद्र सगे भाई हैं। इन तीनों भाइयों के घरों में पिछले एक अप्रैल से अचानक आग लगने का सिलसिला शुरू हुआ। लगातार बार बार आग लगती रही, लेकिन आग का कारण पता नहीं चला। वैसे तो कारण जानने के लिए फोरेंसिक टीम भी नमूने ले गई है। इधर डीएम हर्षिता माथुर ने वन विभाग के माध्यम से गांव में नाइटविजन कैमरे लगवाए हैं। पांच दिन पहले कैमरे लगे उसके बाद से आग लगना बंद हो गई, लेकिन मंगलवार को फिर से आग लगने का सिलसिला शुरू हुआ। जहां कैमरे नहीं लगे थे पहले तो वहां आग लगना शुरू हुई। फिर कैमरे के सामने रखी सरसों में आग लग गई। कुल सात बार आग लगी है। बार बार आग लगने की घटना साजिश है शरारत इसका खुलासा अब नाइटविजन कैमरा ही कर सकेगा।