मुंबई (अनिल बेदाग)। मलयालम सिनेमा के तीन बड़े नाम—पार्वती थिरुवोथु, डॉन पलथारा और दिलीश पोथन—अब एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह पहली बार होगा जब ये तीनों कलाकार एक ही प्रोजेक्ट में काम करेंगे।
पार्वती ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, “डॉन पलथारा की दुनिया में कदम रख रही हूं, वह भी दिलीश पोथन के साथ।” इस पोस्ट के बाद से ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह का माहौल है।
डॉन पलथारा अपने संवेदनशील और गहराई भरे सिनेमा के लिए जाने जाते हैं, जिनकी फिल्मों में संवाद से ज्यादा ‘चुप्पी’ बोलती है। उनकी कहानियों में भावनाओं और रिश्तों की परतें दर्शकों को भीतर तक छू जाती हैं। पार्वती की गहन और सशक्त अभिनय शैली डॉन की फिल्मी दुनिया के साथ एकदम सटीक बैठती है। वहीं, दिलीश पोथन अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ एक गंभीर फिल्ममेकर के रूप में भी पहचाने जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म एक भावनात्मक ड्रामा होगी, जिसकी शूटिंग केरल में की जाएगी। फिल्म की कहानी अभी गोपनीय रखी गई है, पर कहा जा रहा है कि यह इंसानी रिश्तों की जटिलता और भावनाओं की सूक्ष्म परतों को उजागर करेगी।
पार्वती ने कहा, “डॉन की फिल्में हमें सोचने पर मजबूर करती हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए कलाकार होने की आजादी जैसा है।”
फिल्म समीक्षकों का मानना है कि इस तिकड़ी का मेल मलयालम सिनेमा को एक नई संवेदनशील दिशा देगा। यह सहयोग केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि भावनाओं और सिनेमाई गहराई की एक नई शुरुआत माना जा रहा है।
