आगरा। थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में शुक्रवार रात शेर-ए-पंजाब होटल के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खाना खाने पहुंचे दो युवकों पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामूली कहासुनी के बाद शुरू हुई यह झड़प देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक देर रात होटल में खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान होटल के बाहर कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने लाठी-डंडों, लातों और थप्पड़ों से दोनों युवकों पर हमला बोल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। होटल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी पीड़ितों की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
वीडियो वायरल होने के बाद फतेहपुरसीकरी पुलिस हरकत में आई और मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सीकरी क्षेत्र में देर रात होटलों के बाहर शराबखोरी और हुड़दंग की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त के दावे केवल कागज़ों तक सीमित हैं, जबकि जमीन पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
