आगरा, 27 जून। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक पंकज शर्मा को उनकी लगन एवं कार्य करने की क्षमताओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश का ताइक्वान्डो खेल के प्रचार-प्रसार हेतु सर्वसम्मति से कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
पंकज शर्मा को कॉर्डिनेटर नियुक्त किए जाने पर ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया के महा सचिव प्रभात कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष संजय शर्मा,डॉ रोहित सक्सेना, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष विधायक (फरीदपुर) श्याम बिहारी लाल, महासचिव अनिल कुमार बॉबी,सरदार अजय पाल सिंह, ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, आशीष जैन, अभिषेक शर्मा,देश दीपक कुलश्रेष्ठ,राज कुमार,टीका राम थापा, पवन कुमार यादव,करन कुमार, मृत्युंजय कुमार, नितिन बघेल,मनोज कुमार पाल, रवि कुमार, नरेंद्र कुमार धाकड, राहुल होतवानी, मयंक जैन, रुपेश अग्रवाल, संजय सेंगर, देवजीत घोष,निर्मल गोस्वामी,आशीष त्यागी, मयंक शर्मा,पारस कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह,राहुल कुमार,प्रदीप गौड़,नीतू सिंह,स्वाती शुक्ला, शिवानी सविता व उर्मिला चौहान आदि ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।