आगरा, 4 फरवरी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने अवगत कराया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उद्यम में रुचि रखने वाले बेरोजगार नवयुवकों एवं क्रियाशील व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि जागरूकता शिविर का आयोजन 07.02.2023 को मध्यान्ह 12 बजे कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, 60, नारायन विहार पश्चिमपुरी सिकन्दरा आगरा पर किया जायेगा।