मेरा भारत, स्वस्थ भारत समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 15 जनवरी। मेरा भारत स्वस्थ भारत समिति ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मेधावी प्रतिभाओं का 11 वां सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम संरक्षक डॉ बी एस बघेल ने बताया कि मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार प्रोफेसर एंड विभाग अध्यक्ष सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल दास प्रधान वैज्ञानिक केंद्रीय बकरी अनुसंधान केंद्र मखदूम फरह मथुरा ने विशिष्ट अतिथि आशीष यादव आईएएस एलाइड व डॉ एस पी सिंह एसोसिएट प्रोफेसर मथुरा वेटरनरी यूनिवर्सिटी, रामेश्वर दयाल फिजीशियन के साथ मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया।
जिसमें चंद्रभान सिंह, रोहित बघेल, धर्मेंद्र बघेल, प्रेम सिंह, नीतू बघेल,कल्पना लोहिया,अध्यापक हरेंद्र बघेल,आरके यादव,आर्मी पवन कुमार और एसबीआई बैंक से मीनू बघेल और आईआईटी में चयनित आयुष बघेल एवं एमबीबीएस में चयनित गौरव मनीष बघेल और हिमानी बघेल व हाई स्कूल एवं इंटर इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में अच्छे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों जिनमें अभिनव पाल, प्रतिभा कुमारी, काजल सिंह, सोनिया, किरण पिपल,प्रमोद को सम्मानित किया गया । सभी मेधावी प्रतिभाओं को गिफ्ट,स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट दिए गए। आशीष यादव ने बताया जो भी काम करें पूरे मन से करें , दिल से समय का सदुपयोग करें, सकारात्मक सोच रखें। इंटरनेट को ज्ञान के लिए उपयोग करें ।समय बर्बाद ना करें। प्रतियोगी परीक्षाएं बहुत ही कठिन है,, उसी स्तर पर जाकर मेहनत कर सफलता पा सकते हैं ।डॉक्टर रामजीलाल रिटायर्ड डीजी हेल्थ ने कहा कि कर्तव्य के प्रति ईमानदार रहें ।अफसर बनकर फरियाद लेकर आ रहे लोगों की सहायता करें। मुख्य अतिथि डॉक्टर संतोष कुमार ने बच्चों को समय का सदुपयोग करने में कठिन मेहनत की प्रेरणा दी ।प्राइवेट सेक्टर का बोलबाला है अतः योग्यता के दम पर सफल हो सकते हैं ।योग्यता अच्छी शिक्षा से ही संभव है। कार्यक्रम अध्यक्ष गोपाल दास  ने बताया, इतिहास संघर्ष से भरा पड़ा है ।संघर्ष से ना डरे कड़ी मेहनत करें ।विद्यार्थियों से कहा कि वे मोबाइल, आलस्य व नशा से दूर रहें ।डॉक्टर एसपी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया ।विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी एवं प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम आयोजक डॉ बीएस बघेल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियों को कहा कि वे कठिन परिश्रम द्वारा लक्ष्य को आसानी से पा सकते हैं और यह भी बताया कि क्लास में हमेशा शुरू के 5 बच्चों में रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *