आगरा,14 जनवरी। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद आगरा द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं प्रदर्शनी में आई हुई इकाइयों से परिचय किया गया । उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों की प्रशंसा की गई। इसके अलावा रासरंग संस्था लखनऊ द्वारा हास्य नुक्कड़ नाटक कर पर्दशनी में आये हुये लोगो को खूब हंसाया गया ।