सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी पहुंचे हरिद्वार, गंगा स्नान और भोजन दान कर की समाज कल्याण की कामना

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा । सोमवती अमावस्या के दिन आज ही सुहाग का पर्व वट सावित्री भी है । इस पर सोने पर सुहागा यह है कि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग उपस्थित हो रहा है। साथ ही 30 साल बाद शनि महाराज अपने जन्मदिन पर अपनी राशि कुंभ में प्रवेश कर रहे हैं। आज दान, स्नान और व्रत का विशेष महत्व है। इसी को ध्यान रखते हुए सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा के पदाधिकारियों ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया और भोजन वितरण कर पूरे समाज के कल्याण की कामना की।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारी अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी के नेतृत्व में तीर्थनगरी हरिद्वार पहुंचे और आस्‍था की डुबकी लगाई। देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा , ऐसी मान्यता है कि आज के दिन जो गंगा स्नान करता है, गरीबों को भोजन कराता है या ब्राह्मण को भोज कराता है, उसकी दरिद्रता का अंत होता है। हमने यहां आकर पूरे सिंधी समाज के साथ-साथ सर्व समाज के कल्याण की कामना की।
मुख्य संरक्षक गागन दास रमानी ने बताया कि महिलाएं अपने पति की कामना के लिए आज घरों में व्रत रख रही हैं। हम लोगों ने कामना की कि सभी लोग स्वस्थ रहें सभी की परेशानियों का अंत हो, सभी के घर में हमेशा सुख, शांति और समृद्धि का वास होता हो।हरिद्वार जाने वालों में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मुख्य संरक्षक गागन दास रमानी, घनश्याम दास देवनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, सुशील नोतनानी, राज कोठारी और भजन लाल मखीजा रहे। सभी ने गंगा मैया में स्नान कर सर्वस्व मंगल की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *