आगरा।नगर निगम का महाबली खेरिया मोड़ चौराहे पर मंगलवार को खूब गरजा। नगर निगम की टास्क फोर्स के साथ आए निगम के अधिकारियों ने खेरिया मोड़ चौराहे से लेकर नरीपुरा और खेरिया मोड़ चौराहे से लेकर अर्जुन नगर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत नालों और फुटपाथ पर दुकानदार और भवन स्वामी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को नगर निगम के महाबली ने ढहा दिया। नालों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को ढहाया और अतिक्रमण करने वाले लोगों को हिदायत भी दी।अवैध निर्माण को लेकर जैसे ही नगर निगम का महाबली चलने लगा, दुकानदारों और भवन स्वामियों की दिलों की धड़कन बढ़ गई। क्योंकि उन लोगों ने नाले पाट कर उस पर अवैध निर्माण कर लिया था। उसे निजी स्वार्थ में उपयोग में ला रहे थे। नालों को पाट देने से उनकी सफाई भी नहीं हो पाती थी। नगर निगम की टीम ने पहले तो नालों पर अवैध रूप से निर्माण करने वाले भवन स्वामी और दुकानदारों के चालान काटे और फिर नगर निगम के महाबली ने उन सभी अवैध निर्माण को ढहाया।नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को चेतावनी देते हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है। अगर दुकानदारों और भवन स्वामियों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए दोबारा से नालों को पाटा या फिर फुटपाथ की जमीन को घेरा तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।