आगरा ।भगवान शनि जयंती को लेकर भक्तो में उत्साह दिखा। श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश योगी शंकरनाथ योगी के सानिध्य में श्री सोमनाथ धाम पर शनि जयंती पर यज्ञ का एवम प्रवचन का आयोजन हुआ। उसके बाद भंडारा हुआ।योगी शंकर नाथ ने भगवान शनिदेवता का गुणगान किया, उनकी महिमा के बारे में भक्तो को बताया इस अवसर पर,योगी जहाज नाथ ,योगी रुद्रनाथ ने मधुर मधुर भेंट सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भरत मंगलानी, टीकम लालवानी घनश्याम खियानी,पंडित भूपेंद्र शर्मा,नरेश लखवानी,राजेश धनकानी राहुल,जीतू,सचिन लोकेश,गुलशन, नरेश चावला आदि मौजूद रहे । यह जानकारी मनोज नोतनानी ने दी।