आगरा 28 दिसंबर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद आगरा की जिला कार्यकारणी का वार्षिक निर्वाचन के बाद शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को फतेहचन्द इण्टर कालेज आगरा में जिलाध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। सरस्वती वंदना श्रीमती रीता शर्मा, श्रीमती विदुषी, डॉ. रागनी शर्मा, श्रीमती अंकिता शर्मा और श्रीमती ज्योति मनवानी द्वारा कराई गई।
संगठन के मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संगठन की तथा मण्डलीय मंत्री भीष्मभद्र लवानियां ने पद एवं गोपिनीयता की शपथ दिलायी ।
विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे प्रांतीय मंत्री उत्तम कुमार शर्मा, मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा तथा मण्डलीय मंत्री भीष्म भद्र लवानियां ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ का आगामी वर्ष संघषों से भरा हुआ हैं जिसमें संगठन को विभिन्न आंदोलन चलाने हैं। इन आंदोलनो को चलाने के लिए जनपद के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यो को उक्त आंदोलनो में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी आह्वान किया। सभा का संचालन मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया।सभा में विमल कुमार शर्मा, प्रभात मोहन समाधिया , परवेज कुरैशी, भूपेन्द्र प्रताप सिंह , अरुनकांत लवानियां, श्रीमती विदुषी सिंह, सौरभ गुप्ता , सर्वेश तिवारी, अनूप दुबे, विपिन सिंह, अंकित शर्मा , श्रीमती नूतन अग्रवाल, राकेश सारस्वत, प्रवीन कुमार शर्मा, विवेक कुमार दीक्षित, अरविन्द कुमार शर्मा, डा० ज्योति मनवानी , अमित बी० डायसल,अवधेश शर्मा, श्रीमती अर्चना यादव, श्रीमती बबीता, जगवीर सिंह, शुजाउददीन, हरी शंकर, नीतेश अग्निहोत्री, डा० संजय सेंगर, जगमोहन शर्मा , के०पी० सिंह, श्री रामेन्द्र शर्मा, श्री डोरी लाल त्यागी, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्रीमती रुपा राठौर, श्री अमित बो. डायसल डा. जमीर अहमद (प्रधानाचार्य)डा0 ममता शर्मा (प्रधानाचार्य), निखिलेश जैन (प्रधानाचार्य), प्रशांत शर्मा, संदीप परिहार, योगेश शर्मा, जी.एल. जैन, श्री कमल के. लाल, डॉ. रागिनी शर्मा, स्नेह द्विवेदी, अनिल अग्रवाल, जैन कुमार वर्मा, मनोज काइस्ट विश्वासी, श्रीमती शालिनी सोम, महाराज सिंह, यतेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर, मनोज कुमार, श्रीमती शिव ज्योति पुडींर, नितिन रावत, श्रीमती वंदना दास, गणेश गौतम, प्रहलाद शर्मा, प्रमोद कुमार, श्रीमती रीता शर्मा, श्रीमती अंकिता जोशी, किशन शर्मा, मदन गोपाल सिकरवार , श्री कृष्ण कुशवाह, मेंहदी हसन, डा. तरुण शर्मा, पंकज शर्मा आदि लोगों ने पद और गोपनियता की शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रुप से प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र लवानियां, महामंत्री डा. जमील अहमद, संरक्षक डा. अनिल वशिष्ठ, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल जैन, कोषाध्यक्ष डा. नरेन्द्र सिंह, डा. ममता शर्मा आदि सम्मिलित हुए।