नकली दवा से आलू की फसल बरबाद, किसानों ने अपर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मुआवजे की मांग

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

आगरा, 28 दिसंबर। नकली दवा से शमसाबाद क्षेत्र के कई गांवों में आलू की फसल बर्बाद हो गयी है। इस संबंध में मंगलवार को एक ज्ञापन आलू किसान विकास समिति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनरायन बघेल, कृपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह परिहार ने अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपा। उन्होंने उपनिदेशक कृषि और उद्यान को प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये हैं।
ज्ञापन में किसान समिति ने कहा है कि नकली दवा के छिड़काव से न तो आलू के पौधे का विकास हो रहा है और न ही आलू की पैदावार में बढ़ोतरी हो रही है। किसानों का कहना है कि आलू की फसल में कम से कम 80 से 90 फीसदी तक नुकसान हुआ है।  उनका कहना है कि फसल का आंकलन कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाे। साथ ही किसान नकली दवा देने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर कराये जाने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को 40-50 किसान थाना शमसाबाद पर एकत्रित रहे।    अपर आयुक्त के आदेश के बाद कुछ विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की फसल को देखा ।जांच के लिए नमूने लिये, जिन्हें लैब भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *