
अधिकारियों की बैठक लेकर दिया सफाई व प्रकाश व्यवस्था पर विशेष जोर
आगरा। गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है । नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन स्थल गुरु का ताल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, फॉगिंग और पैचवर्क जैसे सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
गुरु का ताल गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से नगर निगम को भेजे गए पत्र में कार्यक्रम स्थल पर “उच्चकोटि की सफाई व्यवस्था, पानी का छिड़काव, फॉगिंग तथा पथ-प्रकाश की व्यवस्था” करने का अनुरोध किया गया था। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को भी यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि नगर निगम से अपेक्षित सभी कार्य उनके पर्यवेक्षण में तत्काल पूरे कराए जाएं।
नगर आयुक्त ने कहा कि “गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। आयोजन स्थल और मार्गों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर सभी विभाग तालमेल से कार्य करें।”
प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरु का ताल और आसपास का क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहेगा, वहीं नगर निगम की तैयारियां इस बार आयोजन को और भी सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी।
