आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह -2025 ( 27-अक्टूबर से 02-नवम्बर 2025 तक ) का आयोजन “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम / विषय पर किया जा रहा हैं l सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2025 के अवसर पर आज दिनांक – 01.11.2025 को मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में व जिला आयुक्त/स्काउट सह वरि. मण्डल विधुत इंजी.(परि) श्री पवन कुमार जयन्त के निर्देशन में
“सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आगरा कैंट स्टेशन पर स्काउट एंड गाइड टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया गयाI नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्काउट्स एंड गाइड टीम ने सतर्कता-एक साझा जिम्मेदारी के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के जरिए यह बताया कि ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा से ही संगठन की वास्तविक प्रगति संभव है।
इस अवसर पर जिला आयुक्त/स्काउट सह /वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ओपी श्री पवन कुमार जयन्त, स्टेशन निदेशक आगरा कैंट संतोष कुमार त्रिपाठी व कर्मचारी उपस्थित रहे l
